*****Hindi Love Shayari*****
Rasto Mein Pathron Ki Kami Nahi Hoti,
Dil Mein Khwabo Ki Kami Nahi Hoti,
Hum Chahte Hai Unko Apna Banana,
Par Unke Paas Apno Ki Kami Nahi Hoti.
*****Hindi Love Shayari*****
छूट गया जो साथ तेरा मुझसे
रूठ गया है अपना ही दिल मुझसे
कितनी तकलीफ कितान दर्द है तेरे जाने का
एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने का
हर लम्हा हर क्खत बस तेरी ही यद् आ रही है
तेरी खामोसी मेरी बेचनी बड़ा रही है
तेरी यादे हर क्खत गलती का ऐसाश् दिला रही है
बस एक बार मूड के देख लो तुमरे बिना जान जा रही है
खून के आँशु बह रहे है तुमरे न होने से
दिल में छेद सा होगया है विरह वेदना से
एक बार हाथ पकड़ लो मेरा जल्द ही साथ टूटने बाला है तुमरे साथ न होने से
मरी गलती की इतनी बड़ी सजा न दो
जान लेलो मेरी पर मुझसे जुदा न हो
Very very nice sayri
जिसका कोई नही होता.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.उसका मोबाइल ही सब कुछ होता है
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते
बहुत सुन्दर प्रस्तुति आप की पोस्ट तारीफ ऐ काबिल है
मेरे पास गोपीयाँ तो बहुत है….
पर मेरा मन मेरी राधा के Siwa
कही #लगता ही नही…✍