Friendship shayari दोस्ती शायरी
साँसों से प्यारी यादें हैं तुम्हारी,
धड़कन से प्यारी बातें है तुम्हारी,
तुम्हे यकीन ना हो पर सच है ये
इस ज़िंदगी से प्यारी दोस्ती है तुम्हारी.
हर कदम पे आपका एहसास चाहिए.
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
खुदा भी रो पड़े हमारी जुदाई पे,
ऐसी ये दोस्ती कुछ खास चाहिए..
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.
Get daily updates of
Friendship shayari दोस्ती शायरी
Bewafa Hindi love shayari बेवफा हिन्दी शायरी
Love Hindi shayari प्यार भरी हिन्दी शायरी
Dard bhari Hindi shayari दर्द भरी हिन्दी शायरी
Motivational shayari in Hindi
A Real Love Story all Episode in Hindi
Love Relationship topic