Ek Ladki ki Diary mein Likhi hui kuch- Heart Touching SAD Shayari (Hindi/Urdu)
किसी लड़की की डायरी मेरे हाथ लग गयी
उसी में लिखी शायरी मैं पढ़ रहा हूँ.
तुमने कॉल जो उठाया एक सरसरी सी दौड़ गयी
बात जो तुमसे करनी थी वो मैं भूल गयी
मैंने तुम्हारे प्यार से इनकार किया था, तुम्हें आज़माने के लिए
तुम रूठ के चले गए किसी और से आँखें मिलाने के लिए
मैं प्यार में धोका खा चुकी हूँ
अब और मैं किसी से प्यार नहीं कर सकती.
मेरा दिल नाज़ुक है बहुत
मैं इसे और दर्द नहीं दे सकती.
वो कैसा प्यार था, जो मुट्ठी में रेत सा फिसल गया.
बिना तूफ़ान के ही; हलकी हवाओं में उड़ गया.
तेरे सारे वादे पतझड़ के मौसम जैसे निकले,
किसी ने हलके से दरख़्त को हिलाया कि,
सारे प्यार के पत्ते हवा में बिखर गए
मैंने चाहा कोई मुझे प्यार बेहिसाब करे
कोई मेरे लिए जिए और मेरे लिए ही लुट जाए
और जब भी मौक़ा आये
तो मेरे लिए ज़माने से लड़ जाए
पर यहाँ कब किसी को मुकम्मल प्यार मिलता है
जिसे चाहो दिल से, वो कहाँ किसी को मिलता है.
कहाँ कोई कहाँ मिलता है समझने वाला
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है.
उड़ने में कोई बुराई नहीं आप भी उड़ें.
लेकिन ध्यान रहे जब ज़मीन पे लौटो,
तो वो भी अपनी ही लगे.
एक लड़की की लिखी शायरी
Created by: – Mohammad Kamaal Quadri
www.facebook.com/kamaalquadri