Welcome To (Romantic शायरी) Youtube Channel.
#Romanticshayari
बिखरे आँसू के मोती हम पिरो ना सके,
तेरी याद मे सारी रात सो ना सके,
बह ना जाए आँसू मैं तस्वीर तेरी,
बस यही सोचकर हम रो न सके। …. !!!
सच्ची मोहब्बत बेज़ुबान होती है
ये तो आंखो से ब्यान होती है
प्यार मे दर्द भी मिले तो क्या घबराना
दर्द मे ही तो अपने और पराओ की पहचान होती है
तन्हाइयों में उन्हे याद करते हैं,
वो सलामत रहे यह फरियाद करते है,
उन्ही की शायरी का इंतेज़ार करते हैं,
उन्हे क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते है.
बंधीशो में, उस तड़पति हुई आत्मा का क्या कसूर ? दिल्लगी की एस दिल ने तो, एन आँसूऊ का क्या कसूर?
खुशियो से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी, प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी, हंस लेता हू लोगो को दिखाने के लिए, वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी
Thanks For Support :-
Video Editing : Kinemaster Application.
Video Music : Kinemaster Application.
Social Media Links.
Facebook Page:
Instagram:
#Shayari #Dard